मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दस साल से कैटरीना कैफ की पूजा कर रहा दंपति

08:09 AM Jul 18, 2023 IST
चरखी दादरी के गांव ढाणी फोगाट में बंटू अपनी पत्नी व बेटी के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाते हुए।

चरखी दादरी, 17 जुलाई (निस)
मनोकामनाएं और मन्नत पूरी हो इसके लिए भगवान को पूजते हुए लोगों को देखा है। घर में अपने बच्चों का जन्मदिन मनाते हुए भी देखा होगा। चरखी दादरी जिले के गांव ढाणी फौगाट का बंटू और उसकी पत्नी संतोष फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भगवान से भी ज्यादा मानते हैं और उनके हर जन्मदिन पर भगवान की बजाए कैटरीना कैफ पूजते आ रहे हैं। पिछले दस सालों से यह दंपति हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन केक काटकर और लड्डू बांट कर धूमधाम से मनाते हैं। इस दंपती की अब कैटरीना कैफ से मिलने की ही तमन्ना है।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के प्रति गांव ढाणी फोगाट निवासी दंपति कर्मबीर उर्फ बंटू व उसकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर में चारों तरफ अंदर-बाहर सिर्फ कैटरीना कैफ की ही तस्वीर लगाई हुई हैं। इसी जूनून को देखते हुए ग्रामीण भी अब बंटू व संतोष को कैटरीना कैफ के नाम जानने लगे हैं। सर्वसम्मति से गांव के पंच बने बंटू की माने तो उसने कैटरीना कैफ की पहली बार 2004 में जब कैटरीना कैफ की फिल्म देखी तो उसी का दिवाना हो गया और मन में चाहत पैदा हुई कि एक न एक दिन वह कैटरीना कैफ से मिलकर ही रहेंगे।
बंटू ने शादी से पहले ही अपने घर की बैठक में कैटरीना कैफ के फोटो लगाए तो घरों वालों की भी डांट सुननी पड़ी थी। आखिरकार परिजनों ने भी बंटू के कैटरीना कैफ के प्रति दिवानगी पर चुप होना पड़ा। करीब इस साल पहले बंटू की शादी संतोष से हुई तो संतोष ने पति का कैटरीना कैफ की दिवानगी पर साथ दिया। शादी के बाद से भी यह दंपती कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाता आ रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कैटरीनादंपति