मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीएम के कार्यक्रम स्थल के बाहर दंपति ने किया आत्मदाह का प्रयास

06:32 AM Jan 10, 2025 IST

हिसार, 9 जनवरी (हप्र)
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम के बाहर एक दंपति ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि आग लगाने से पहले लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई। दंपति की नाबालिग बेटी काफी दिनों से गुम है जिसको बरामद करवाने की मांग कर रहे हैं। दंपति दो बार पहले भी हिसार लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन कर चुका है। दंपति को हिरासत में लेने के बाद पुलिस उन्हें सीएम से मिलवाने ले आई। दंपति के साथ 2 बच्चे भी हैं।
आजाद नगर निवासी सुनील सोनी ने बताया कि 29 सितंबर, 2024 को उसकी साढ़े 16 साल की बेटी लापता हो गई थी। इस बारे में आजाद नगर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की और न ही बेटी की तलाश कर पाई है। पुलिस को शिकायत के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी दे चुके हैं।

Advertisement

डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग
गोल्ड मेडलिस्ट वैज्ञानिक डॉ. दिव्या फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उसके परिजनों और कई संगठनों ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर चार पर प्रदर्शन किया। परिजनों ने बताया कि डॉ. दिव्या फोगाट की डेढ़ महीने पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मानसिक प्रताड़ना देने और उत्पीड़न के कारण मौत हो गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बार-बार कारण बताओ नोटिस जारी कर रिकॉर्ड खराब किया। दिव्या फोगाट की मौत के लिए कुलपति जिम्मेदार हैं।

Advertisement
Advertisement