For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनिया, राहुल के समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन

05:00 AM Apr 17, 2025 IST
सोनिया  राहुल के समर्थन में देशव्यापी प्रदर्शन
Advertisement

’नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किये जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस समर्थकों ने देशभर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार शाम देशभर में प्रदर्शन का आह्वान किया था।
दिल्ली में पार्टी के कई नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सुबह ही पार्टी के पुराने मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच गये। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और अवरोधक लगाए गए थे। पुलिस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है। उन्होंने कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है, यह सब विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया गया है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘नेशनल हेराल्ड, गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी से 1947 से पहले अंग्रेज चिढ़ते थे, आज 2025 में आरएसएस के लोग चिढ़ते हैं।’ उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी तब भी मज़लूमों की आवाज थी और आज भी है। खेड़ा ने कहा, ‘जिस गैर लाभकारी कंपनी में एक रुपये का भी लेन देन नहीं हुआ, कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, उस पर धन शोधन का मामला दर्ज करना मोदी के डर का परिचायक है।’

Advertisement

किसी के पास लूटने का अिधकार नहीं :भाजपा
सत्तारूढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी के पास भी ‘लूटने का अधिकार’ नहीं है। पूर्व कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कानून अपना काम करेगा और जांच एजेंसियां ​​कांग्रेस की ‘धमकियों’ से नहीं घबराएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी परिवार के खिलाफ आरोपों पर जवाब दे, न कि राजनीतिक प्रतिक्रिया दे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement