For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू में देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग शुरू

08:32 AM Feb 21, 2024 IST
जम्मू में देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग शुरू
श्रीनगर से रवाना होती कश्मीर घाटी की पहली इलेक्टि्रक ट्रेन। पीएम मोदी ने इसे वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। - एएनआई
Advertisement

श्रीनगर, 20 फरवरी (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) पर देश की सबसे लंबी परिवहन सुरंग का उद्घाटन किया और कश्मीर घाटी की पहली विद्युतीकृत रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाई। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने डिजिटल तरीके से एक साथ दो विद्युतीकृत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई। इनमें एक श्रीनगर से संगलदान तक और दूसरी संगलदान से श्रीनगर तक चलेगी।’
प्रधानमंत्री ने 48.1 किलोमीटर लंबे बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान खंड का भी उद्घाटन किया। इस खंड पर यह सबसे लंबी सुरंग है, जो 12.77 किलोमीटर लंबी है और ‘टी-50’ के नाम से जानी जाती है। सुरंग का काम 2010 के आसपास शुरू हुआ था और इसे चालू करने में लगभग 14 साल लग गए। ‘किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों को निकालने के लिए ‘टी-50’ के समानांतर ‘बचाव सुरंग’ का निर्माण किया गया है।’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना से निपटने के लिए सुरंग के दोनों किनारों पर पानी के पाइप बिछाए गए हैं और हर 375 मीटर पर एक वाल्व लगाया गया है ताकि आग की लपटों को बुझाने के लिए ट्रेन पर दोनों तरफ से पानी का छिड़काव किया जा सके। उन्होंने कहा, ‘अन्य लंबी सुरंगों के लिए भी बचाव सुरंगें बनाई गई हैं।’

Advertisement

एम्स सहित 32,000 करोड़ की परियोजनाएं शुरू

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, रेलवे, विमानन और सड़क क्षेत्रों सहित 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। इन परियोजनाओं में एम्स, आईआईटी, आईआईएम और केंद्रीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। एम्स का उद्घाटन करते हुए पीएम ने कहा कि जम्मू के लोगों को अब दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। सांबा जिले के विजयपुर क्षेत्र में 226.84 एकड़ में फैले इस अस्पताल की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई थी। पीएम ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या चार से बढ़कर 12 हो गई है। उन्होंने भारत की एक करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने के लिए देश की महिलाओं से समर्थन मांगा। साथ ही कहा, ‘हमने जम्मू-कश्मीर के विकसित होने का संकल्प लिया है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम कश्मीर में ऐसी अवसंरचना तैयार करेंगे कि लोग स्विट्जरलैंड जाना भूल जाएंगे।’

Advertisement
Advertisement
Advertisement