For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

उत्तर प्रदेश में देश की पहली ‘नाइट सफारी’ अगले दिसंबर से

06:49 AM Nov 20, 2024 IST
उत्तर प्रदेश में देश की पहली ‘नाइट सफारी’ अगले दिसंबर से
Advertisement

लखनऊ, 19 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में बनने जा रही देश की पहली ‘नाइट सफारी’ का काम जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश देते हुए मंगलवार को कहा कि लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैली इस ‘नाइट सफारी’ को दिसंबर 2026 तक जनता के लिये खोल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में प्रस्तावित ‘कुकरैल नाइट सफारी पार्क’ एवं चिड़ियाघर का प्रस्तुतिकरण दिया गया। आदित्यनाथ ने इस मौके पर ‘नाइट सफारी’ का काम जून 2026 तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिये। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक ‘लखनऊ में बन रही यह ‘नाइट सफारी’ देश की पहली और दुनिया की पांचवीं होगी। यह देश और दुनिया के प्रकृति प्रेमियों के लिए एक नया गंतव्य स्थल होगा। राजधानी के कुकरैल इलाके के 900 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैली इस ‘नाइट सफारी’ को चरणबद्ध तरीके से तैयार किया जाएगा। इसमें जलपान क्षेत्र, 7डी थियेटर, सभागार और पार्किंग समेत अनेक सुविधाएं होंगी।’ बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह (नाइट सफारी) राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके निर्माण के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से अनुमति मिल चुकी है।’
उन्होंने कहा कि ‘नाइट सफारी’ विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करेगी और इस परियोजना को लखनऊ स्थित अन्य पर्यटन स्थलों से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘नाइट सफारी’ परियोजना के तहत पर्यावरणीय पर्यटन क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। आदित्यनाथ ने जानवरों को चिह्नित करने, उन्हें लाने और पृथकवास में रखने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिये हैं। उन्होंने कहा कि ‘नाइट सफारी’ क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के निर्देश भी दिये।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि ‘नाइट सफारी’ क्षेत्र में पृथकवास केंद्र, वन्य जीव के लिए अस्पताल की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि सुपरमैन जिपलाइन, तीरंदाजी, जिप लाइन, बुरमा ब्रिज, पैडल बोट, स्काई रोलर आदि रोमांचकारी गतिविधियां की व्यवस्था की जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement