देश के सबसे ऊंचे औषधि उद्यान का उद्घाटन
12:11 PM Aug 22, 2021 IST
देहरादून, 21 अगस्त (एजेंसी)
Advertisement
उत्तराखंड के चमोली जिले में भारत-चीन सीमा के समीप स्थित माणा गांव में शनिवार को 11,000 फुट की ऊंचाई पर भारत के सबसे ऊंचे औषधि उद्यान का उद्घाटन किया गया। माणा चीन की सीमा से लगते चमोली जिले में आखिरी भारतीय गांव है और यह हिमालय पर स्थित मशहूर मंदिर बद्रीनाथ के करीब है। उत्तराखंड वन विभाग की अनुसंधान शाखा ने माणा वन पंचायत द्वारा दी गयी तीन एकड़ से अधिक जमीन पर पार्क का विकास किया। मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने बताया कि औषधि उद्यान में ऊंचाई वाले अल्पाइन क्षेत्र की करीब 40 प्रजातियां हैं।
Advertisement
Advertisement