For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में : प्रणीत कौर

09:28 AM Mar 25, 2024 IST
मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में   प्रणीत कौर
जीकरपुर के बलटाना में रविवार को पूर्व केद्रीय मंत्री प्रणीत कौर आयोजित समारोह में उपस्थित रहीं। -हप्र

जीरकपुर, 24 मार्च (हप्र)
शहर के बलटाना क्षेत्र से हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं वार्ड नंबर 5 की कांग्रेस पार्षद नेहा शर्मा रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पत्नी और कांग्रेस पार्टी से चार बार सांसद रहीं परनीत कौर के स्वागत के लिए पहले कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए। पार्टी की महिला नेता और पूर्व पार्षद एकता नागपाल ने प्रणीत कौर का स्वागत करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो अनुशासन के साथ संगठन चलाती है। उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने का आह्वान करते हुए कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश, हमारा पंजाब, पंजाबियत आगे बढ़े तो हमारे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि प्रणीत कौर इस बार भी पटियाला लोकसभा हलके से बीजेपी की उम्मीदवार होंगी।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रणीत कौर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी में 25 शानदार साल बिताए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नए नेतृत्व के साथ कुछ मतभेदों के कारण उन्हें कांग्रेस को अलविदा कहना पड़ा और अब देश के मूड और प्रधानमंत्री की क्षमता को देखते हुए उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है और लगातार प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेल में लंबे समय से सजा पूरी कर चुके सिखों को रिहा किया जाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन एसएमएस संधू ने भी संबोधित किया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement