For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में सभी केंद्रों पर 94 राउंड में पूरी होगी गणना

07:35 AM Oct 08, 2024 IST
सोनीपत में सभी केंद्रों पर 94 राउंड में पूरी होगी गणना
सांकेतिक फोटो। पीटीआई फाइल
Advertisement

सोनीपत, 7 अक्तूबर (हप्र)
बिट्स कॉलेज मोहाना में मंगलवार सुबह 8 बजे से जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना होगी। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने कॉलेज परिसर का दौरा किया। उन्होंने विधानसभा अनुसार बनाए गए अलग-अलग मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मतगणना प्रक्रिया मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। साथ ही मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी। विधानसभा अनुसार सभी मतगणना केंद्रों पर 14-14 टेबल लगाई गई हैं। हर टेबल पर तीन सदस्यों का स्टाफ नियुक्त किया है, जिनमें काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल रहेंगे। रिजर्व स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्येक राउंड का परिणाम बोर्ड पर अंकित किया जाएगा। स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाने वाले कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया है। मतों की गणना के बाद ईवीएम को सील कर वापस स्ट्रांग रूम में जमा करवाया जाएगा। ऑब्जर्वर राउंड के बाद एक या दो ईवीएम के मतों का मिलान फाइनल रिपोर्ट से पहले ऑब्जर्वर करेंगे। मोहाना बिट्स कॉलेज में मतगणना के लिए विधानसभा अनुसार छह हॉल बने हैं। प्रत्येक विधानसभा की गिनती के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। एक राउंड में 14 ईवीएम मशीनें खुलेंगी। गन्नौर, राई, सोनीपत, गोहाना और बरोदा विधानसभा में 16-16 राउंड तथा खरखौदा में 14 में मतगणना पूरी होगी। सभी केंद्रों में 94 राउंड में मतगणना पूरी की जाएगी। पोस्टल बैलेट पेपर की गिनती के लिए संबंधित विधानसभा के मतगणना केंद्र में व्यवस्था की गई है। मतगणना शुरू होने के एक घंटे बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement