For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

दो हाॅल में होगी वोटों की गिनती

07:55 AM Jun 03, 2024 IST
दो हाॅल में होगी वोटों की गिनती
Advertisement

मोहाली, 2 जून (हप्र)
लोकसभा चुनाव के लिये हुए मतदान
के बाद वोटों की गिनती सरकारी पॉलिटेक्निक, खूनी माजरा में की जाएगी, इसके लिए जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने मतगणना व्यवस्था की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्र के खरड़ और एसएएस नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए इस मतगणना केंद्र में कुल दो मतगणना हॉल स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर चार सदस्यीय मतगणना टीम होगी।
जिसमें एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक, एमटीएस/ग्रुप डी कर्मचारियों से गणना कर्मचारी और एक माइक्रो पर्यवेक्षक शामिल होंगे।
मतगणना कर्मचारियों को मतगणना के दिन सुबह 5 बजे होने वाले अंतिम रैंडमाइजेशन के दौरान टेबलों की संख्या आवंटित की जाएगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×