महिला काॅलेज फतेहाबाद में होगी मतगणना
फतेहाबाद/टोहाना, 7 अक्तूबर (हप्र/निस)
जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों टोहाना, रतिया व फतेहाबाद के मतों की गिनती फतेहाबाद के महिला कालेज में होगी। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला चुनाव अधिकारी मनदीप कौर के मुताबिक सुरक्षा बलों की मदद से फतेहाबाद पुलिस ने तीन लेयर की सुरक्षा कवच होगा। मतगणना भवन में अधिकृत कार्यकर्ता ही प्रवेश कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक टोहाना विधानसभा के लिये 14 टेबल होंगे व 17 राउंड में गिनती पूरी होगी। रतिया विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं। मतों की गिनती 17 राउंड में पूरी की जायेगी।
फतेहाबाद विधानसभा के मतों की गिनती के लिए 14 टेबल लगाये गये हैं। 18 राउंड में गिनती पूरी होगी। चुनावी अधिसूचना के मुताबिक
गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी
मतगणना के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी या चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की ओर से नामित मतगणना एजेंट को ही प्रवेश की अनुमति होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम सुरक्षा घेरा मतगणना केन्द्र से 100 मीटर दूरी से प्रारंभ होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले व्यक्ति अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा।
अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
टोहाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मतगणना पर्यवेक्षक एससीएस अधिकारी पप्पू ने सोमवार को टोहाना विधानसभा क्षेत्र मतगणना में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान टोहाना विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रतीक हुड्डा भी मौजूद रहे। मतगणना पर्यवेक्षक ने कहा कि 8 अक्तूबर को सुबह 8 बजे चौधरी मनीराम गोदारा महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में टोहाना विधानसभा के लिए मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया टोहाना विधानसभा क्षेत्र मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी व 17 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना से संबंधित स्टाफ मंगलवार 8 अक्तूबर को मतगणना के दिन निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र में अपनी-अपनी ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।