मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनेट चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना आज

12:25 PM Aug 12, 2021 IST

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट के दूसरे चरण के चुनाव परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किये जायेंगे। प्रोफेसर कांस्टीचुएंसी और एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसर की 2-2 सीटों के लिये मंगलवार को मतदान हुआ था। साइंस से प्रोफेसर के लिये प्रो. रजत संधीर और प्रो. एमसी सिद्धू में सीधी टक्कर है जबकि आर्ट्स में प्रो. जतिंदर ग्रोवर, प्रो. संजय कौशिक और प्रो. अक्षय कुमार में तिकोना मुकाबला है। रीडर (एसोसिएट)/असिस्टेंट प्रोफेसर की दो सीटों पर साइंस में सुमन मोर और प्रवीण गोयल में टक्कर है जबकि आर्ट्स में प्रवीण कुमार, अजय रंगा, नवरीत कौर, दिनेश कुमार में चौकोना मुकाबला है। कैंपस की कुल 10 सीटें हैं, इन चार सीटों के अलावा 6 सीट फैकल्टी की हैं जिनके लिये मतदान अंतिम चरण में यानी 23 अगस्त को होगा और मतगणना भी इसी दिन होगी। देखना होगा कि इन 4 सीटों में से किस ग्रुप को कितनी सीटें मिलती हैं। पहले चरण में भाजपा ग्रुप को एक प्रिंसिपल व एक स्टाफ की सीट मिली है जबकि नवदीप गोयल ग्रुप को कुल 4 सीटें हासिल हुई हैं।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सीनेटचुनावदूसरेमतगणना