मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

एनआरआई के दस्तावेजों पर प्रतिहस्ताक्षर अब ऑनलाइन

06:54 AM Aug 23, 2024 IST

संगरूर, 22 अगस्त (निस)
पंजाब सरकार, एनआरआई मामले विभाग के निर्देशानुसार 31 अगस्त के बाद एनआरआई के सभी प्रकार के दस्तावेज और प्रतिहस्ताक्षर केवल ऑनलाइन पद्धति से ही किए जाएंगे। डीसी जितिंदर जोरवाल ने बताया कि प्रवासी भारतीयों को अपने दस्तावेजों पर काउंटर साइन करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके स्थायी समाधान के लिए मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान ने निर्देश दिए हैं कि यह काम पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाए हो गया है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त के बाद एनआरआई संबंधित उपायुक्त से आवश्यक दस्तावेज और प्रतिहस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए ई-सनद पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि केवल ऑनलाइन प्राप्त आवेदन ही प्रतिहस्ताक्षरित किये जायेंगे और कोई भी दस्तावेज ऑफलाइन प्राप्त नहीं किये जायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement