मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्षदों ने की सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद

08:40 AM Sep 19, 2023 IST
भिवानी मेें उपायुक्त को ज्ञापन देने जाते हुए पार्षद। -हप्र

भिवानी, 18 सितंबर (हप्र)
हरियाणाभर के पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। भिवानी के पार्षदों ने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो इस्तीफे देकर बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। निकाय चुनाव में विजेता पार्षदों को सरकार के सहयोगी के तौर पर माना जाता है। हर जिला के नगर परिषद व पालिका के पार्षद आमतौर पर सरकार के साथ जुड़कर चलते हैं। आज हर जिले में पार्षदों ने एकजुट होकर अपना मांग-पत्र डीसी के माध्यम से सीएम के नाम सौंपा जिसमें 10 लाख रुपये सालाना स्वैच्छिक ग्रांट देने, मासिक वेतन 25 हजार रूपये करने, पेंशन लागू करने समेत सात मांगें रखी गई हैं। इस दौरान वार्ड नंबर दो से पार्षद संदीप यादव व वार्ड नंबर-21 के पार्षद प्रतिनिधि महाबीर ने कहा कि वे करीब डेढ़ साल से पार्षद हैं। इस दौरान वे अपने वार्ड में एक पैसे का भी काम नहीं करवा पाये हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो पूरे हरियाणा के पार्षद सामूहिक इस्तीफा देकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।
पार्षदों ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
नारनौल (हप्र) : नारनौल नगर परिषद, महेंद्रगढ़ नगर पालिका व नांगल चौधरी नगर पालिका के पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव से सोमवार को अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है की पार्षद चुना हुआ वह जनप्रतिनिधि है जो आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ है। पार्षदो ने ज्ञापन में मांग की हरियाणा में सभी पार्षदों को 10 लाख रुपए सालाना राशि दी जाए जिससे पार्षद अपने स्तर पर वार्ड का विकास कर सकें। मंत्री ओम प्रकाश यादव ने जिले के सभी पार्षदों को आश्वस्त किया कि वे आपकी जायज मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

Advertisement

पार्षदों ने सीएम सेे स्वैच्छिक कोटे में मांगी 10 लाख की ग्रांट

महम (निस) : महम के नगर पार्षदों ने उपमंडल अधिकारी दलबीर फौगाट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। स्थानीय नगर पार्षदों ने बताया कि यह कार्य पूरे प्रदेश में एक साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम सौंपे ज्ञापन या मांग पत्र में नगर पार्षदों ने क्षेत्र में विकास कार्य कराने, 25 हजार रुपए प्रतिमास एवं पूर्व पार्षदों को पेंशन या भत्ता दिया जाए। निर्विरोध चुने गए पार्षदों का सरपंचों की तर्ज पर विशेष ग्रांट दी जाए। इस मौके पर मोनिका, कौशल्या, सुमन, रेणु, शैंकी गिरधर, विकास श्योराण, मान सिंह, ईश्वर सिंह, विजय चाबा, अनिल चावरिया व विनोद कुमार, सहित कई अन्य पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement