वित्त अनुबंध समिति की बैठक पर पार्षद कैंथ ने जताया एतराज, लिखा पत्र
चंडीगढ़/पंचकूला, 22 अगस्त (नस)
चंडीगढ़ कांग्रेस ने स्थानीय निकाय को पत्र लिखकर बीती 22 जुलाई को नगर निगम मेयर रविकांत शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक पर एतराज जताया है। इस पत्र के साथ कैंथ ने नगर निगम कानून की प्रति और बैठक में मौजूद पार्षद, अधिकारियों की सूची बना कर भेजी है।
पार्षद कैंथ का कहना है कि बैठक में जब पार्षदों का कोरम ही पूरा नहीं था तो किस एक्ट के तहत यह बैठक बुलाई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक में केवल 2 सदस्य पार्षद मौजूद थे जबकि बैठक में कम से कम 4 सदस्य होना अनिवार्य होता है। बिना कोरम के बैठक का बुलाना पंजाब नगर निगम कानून का उल्लंघन है ऐसे में उन्होंने बैठक के बारे में जांच करने की मांग की है।
कैंथ का दावा है कि बैठक में सदस्य पार्षदों के तौरपर खुद मेयर रविकांत शर्मा और पार्षद सुनीता धवन मौजूद थे। बैठक में कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक को स्थगित किया जा सकता था। बैठक में बिना कोरम के प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए थे।