मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वित्त अनुबंध समिति की बैठक पर पार्षद कैंथ ने जताया एतराज, लिखा पत्र

02:10 PM Aug 23, 2021 IST

चंडीगढ़/पंचकूला, 22 अगस्त (नस)

Advertisement

चंडीगढ़ कांग्रेस ने स्थानीय निकाय को पत्र लिखकर बीती 22 जुलाई को नगर निगम मेयर रविकांत शर्मा की अध्यक्षता में बुलाई गई वित्त एवं अनुबंध समिति की बैठक पर एतराज जताया है। इस पत्र के साथ कैंथ ने नगर निगम कानून की प्रति और बैठक में मौजूद पार्षद, अधिकारियों की सूची बना कर भेजी है।

पार्षद कैंथ का कहना है कि बैठक में जब पार्षदों का कोरम ही पूरा नहीं था तो किस एक्ट के तहत यह बैठक बुलाई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक में केवल 2 सदस्य पार्षद मौजूद थे जबकि बैठक में कम से कम 4 सदस्य होना अनिवार्य होता है। बिना कोरम के बैठक का बुलाना पंजाब नगर निगम कानून का उल्लंघन है ऐसे में उन्होंने बैठक के बारे में जांच करने की मांग की है।

Advertisement

कैंथ का दावा है कि बैठक में सदस्य पार्षदों के तौरपर खुद मेयर रविकांत शर्मा और पार्षद सुनीता धवन मौजूद थे। बैठक में कोरम पूरा नहीं होने पर बैठक को स्थगित किया जा सकता था। बैठक में बिना कोरम के प्रस्ताव भी पारित कर दिए गए थे।

Advertisement
Tags :
अनुबंधएतराजजतायापार्षदवित्तसमिति