मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर पार्षदों का धरना

08:35 AM Dec 05, 2024 IST
सोनीपत में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को लेकर उप सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपते जिला पार्षद।-हप्र

सोनीपत, 4 दिसंबर (हप्र)
स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की मांग को लेकर जिला पार्षदों ने बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उप सिविल सर्जन डॉ. योगेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। सिविल सर्जन कार्यालय पर धरनारत जिला पार्षद संजय बड़वासनी व जिला पार्षद संत कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया जा रहा। सोनीपत में न सिविल सर्जन है और न ही प्रधान चिकित्सा अधिकारी। स्वास्थ्य अधिकारियों के अभाव में जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मिल सकती है। जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट तक नहीं है। करीब तीन साल से अल्ट्रासाउंड मशीन डिब्बे में सील बंद है। ऐसे में इस बात को बल मिलता है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से निजी अस्पताल संचालकों के साथ सांठगांठ कर रखी है। अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मरीजों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है।
जिला पार्षद देवेंद्र कुमार का आरोप है कि अस्पताल में ईसीजी मशीन को चलाने के लिए प्रशिक्षक स्टाफ तक नहीं है। चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के सहारे काम चलाया जा रहा है। गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल रखे हैं, अधिकतर केंद्रों में अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन तक नहीं है। साथ ही स्टॅाफ की पूरी व्यवस्था तक नहीं है।
सरकार जनहित के कल्याण को नजरअंदाज कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनकी मांग है कि सांसद व विधायक की तर्ज पर आम जनता को भी सही इलाज मुहैया कराना चाहिए। जिससे लोगों को इलाज के लिए दर-दर भटकना न पड़े। इस दौरान अटेरना के सरपंच रविंद्र व मनीष सैनी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement