For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पार्षदों ने सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा

07:48 AM Sep 06, 2024 IST
पार्षदों ने सचिव के खिलाफ खोला मोर्चा
Advertisement

गुहला चीका, 5 सितंबर (निस)
चीका नगरपालिका के लगभग एक दर्जन पार्षदों ने नगरपालिका सचिव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उनके ऊपर भ्रष्टाचार फैलाने के गंभीर आरोप लगाए है। नगरपालिका भवन में आज पत्रकारों से बात करते हुए वार्ड नंबर13 के पार्षद हरदीप कुमार, पार्षद सुभाष चंद, नपा वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि राजीव शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि रिंपी, अमरीक सिंह व संभालू जिंदल ने कहा कि सचिव राजेश कुमार के कार्यालय में एसी से लेकर बढ़िया फर्नीचर तक सभी सुविधा उपलब्ध हैं लेकिन वे कभी भी अपने कार्यालय में नहीं बैठते। पार्षदों ने आरोप लगाया कि सचिव इधर-उधर बैठकर प्रापर्टी डीलरों के कहने पर अवैध कालोनियों की फर्जी प्रापर्टी आईडी बनाते हैं और इस एवज में मोटा नजराना वसूलते हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि सचिव राजेश शर्मा ने देवी लाल पार्क में बने शौचालयों की सफाई के फर्जी बिल बनाकर हजारों रुपए हड़प लिए जबकि पार्क में बने शौचालयों की हालत इतनी बदतर है कि वहां कोई व्यक्ति खड़ा तक नहीं हो सकता। पार्षदों ने कहा कि सचिव शहर के पार्कों में लगी सबमर्सिबल बोर की मोटरों को हर महीने बदली दिखाकर हजारों रुपए हड़प रहा है। इसके अलावा पार्षदों ने सचिव पर वाटर कूलर लगवाने, कार्यालय में ठीक ठाक चल रहे एसी की जगह नया एसी लगवाने, शहर से कूड़ा उठाने वाली रेहडिय़ों को रफा दफा करने व सफाई मशीन को हर रोज दिए जाने वाले 50 लीटर डीजल व चार लाख रुपए महीने के भुगतान में भी भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं। पार्षदों ने कहा कि सचिव कार्यालय से बाहर जाते समय कभी भी मूवमेंट रजिस्टर में एंट्री नहीं करते।

Advertisement

नगरपालिका वैध और अवैध दोनों तरह की कालोनियों में प्रापर्टी आईडी बना सकती है। प्लाटों की आईडी बनने से नगरपालिका को राजस्व प्राप्त होता है। बाकी फर्जी बिल बनाकर पैसे हड़पने के सभी आरोप निराधार हैं। मैं सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अपने कार्यालय में ही मौजूद रहता हूं इसलिए मूवमेंट रजिस्टर में इंट्री करने की मुझे जरूरत ही नहीं पड़ती।
-राजेश शर्मा, सचिव नगरपालिका चीका

Advertisement
Advertisement
Advertisement