For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चीका के पार्षदों ने मुख्यमंत्री के समक्ष लगाई गुहार, बोले- हमारे वार्डों के काम करवाओ साहब

07:25 AM Jul 13, 2025 IST
चीका के पार्षदों ने मुख्यमंत्री के समक्ष लगाई गुहार  बोले  हमारे वार्डों के काम करवाओ साहब
गुहला चीका के पार्षद कैथल में सीएम से बात करते हुए। -निस
Advertisement

गुहला चीका, 12 जुलाई (निस)
नगर पालिका चीका के पार्षदों ने शनिवार को कैथल में मुख्यमंत्री नायब सैनी से अपने वार्डों के काम करवाने की गुहार लगाई। पार्षदों ने कहा की नगर पालिका चीका में लगातार लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। पिछले 18 महीनों में चेयरपर्सन ने हाउस की एक भी मीटिंग नहीं बुलाई है। जिस कारण से वार्डों के छोटे छोटे काम भी रुके पड़े हैं। पार्षदों की अगुवाई कर रहे वार्ड नंबर 2 के पार्षद दलवीर सीड़ा ने कहा कि नगर पालिका का करोड़ों रुपए का बजट बिना कोई विकास कार्य करवाए कागजों में ही निपटाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पार्षदों ने नगरपालिका चेयरपर्सन की विजिलेंस से लेकर अन्य सरकारी महकमों में शिकायत कर रखी है। सरकार एसआईटी गठित करके उन शिकायतों की जांच करवाए और जिम्मेदारी तय करें। सीएम नायब सैनी शनिवार को कैथल प्रवास के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। दलवीर सीड़ा ने कहा कि आज वही 12 पार्षद मुख्यमंत्री से मिलने कैथल गए थे जिन्होंने पिछले दिनों नगर पालिका उपाध्यक्ष पूजा शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उन्हें पद से हटाया था। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्षदों की बात सुनने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा कहा कि वे अपनी शिकायत लिखकर दें, डीसी के माध्यम से जांच करवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पार्षद दलबीर सीड़ा ने बाद में पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाए कि सिर्फ उन्हें नीचा दिखाने के लिए चेयरपर्सन ने उनके वार्ड के जरूरी काम रोके हुए हैं। इसी तरह का व्यवहार अन्य विपक्षी पार्षदों के साथ भी किया गया। उन्होंने कहा कि चेयरपर्सन द्वारा किए सौतेले व्यवहार का खामियाजा वार्डों के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। वार्ड 1 के पार्षद सुखबीर पहलवान ने चारों मार्गों पर लगाई तिरंगा लाइटों में भारी गोलमाल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिल हजारों लाइटों के बने हैं, जबकि सिर्फ 50 से 60 लाइट लगाई गई हैं। वार्ड 8 से पार्षद रेखा ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने चेयरपर्सन को अपनी बहन माना था, लेकिन उन्होंने उसकी एक भी बात नहीं मानी और पार्षदों की अनदेखी जारी रखी। पार्षद दलबीर सीड़ा ने सीएम के समक्ष मांग रखी कि डीसी कैथल की अगुवाई में एक कमेटी गठित की जाए जो वार्डों में करवाए जाने वाले कामों की जांच करे। इससे शहर की बदहाली की तस्वीर भी प्रशासन के समक्ष स्पष्ट हो जाएगी। मौके पर पार्षद काला पहलवान, तरसेम गोयल, जितेंद्र कुमार, रेखा रानी, पूनम रानी, राजेश ठाकुर, पार्षद प्रतिनिधि विजय गोयल, गुरदीप काली व ईश्वर रिंपी भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement