मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पार्षदों ने किया बिजली अधिकारियों का घेराव

10:11 AM May 28, 2024 IST

समालखा, 27 मई (निस)
बढ़ती गर्मी के कारण शहर की बिजली सप्लाई भी चरमरा गई है। बिजली के फाल्ट को दुरुस्त कराने के लिए बिजली सप्लाई बंद करने और घंटों परमिट का इंतजार करना पड़ता है, इसी समस्या के समाधान के लिए सोमवार को नगर पालिका के पार्षदों ने मिलकर पावर हाउस के अधिकारियों का घेराव किया और बिजली के फाल्ट दुरूस्त करने के लिए तुरंत परमिट जारी करने की अपील की। उन्होंने पावर हाउस में कर्मियों द्वारा परमिट नहीं देने का आरोप लगाया। पार्षद अनिल रमन, विपिन छाबड़ा, रेणू धीमान, विनोद बाल्मीकि, पियूष मित्तल, कप्तान छौक्कर, विकास कुहाड़ ने बताया कि गर्मी के कारण बिजली की समस्या ज्यादा हो रही है। कई बार गर्म हो कर बिजली के तारों में फाल्ट आ जाता है और तार टूटने के कारण सप्लाई बाधित हो जाती है। वो लाईनमैन को बुलाकर फाल्ट ठीक करवाने का प्रयास करते हैं लेकिन पावर हाउस से उन्हें घंटों परमिट नहीं मिलता।

Advertisement

Advertisement