मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव न होने को लेकर पार्षद खफा

08:25 AM Jul 06, 2024 IST

संगरूर, 5 जुलाई (निस)
पिछले डेढ़ साल से नगर परिषद अहमदगढ़ के अध्यक्ष का पद खाली होने के कारण शहर का विकास रुका हुआ है। सड़कें टूटी पड़ी हैं, घरों के अंदर का कूड़ा एक सप्ताह बाद एकत्र किया जा रहा है जिससे आम लोगों में सरकार के प्रति काफी गुस्सा है। नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं शिरोमणि अकाली दल के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जगवंत सिंह जग्गी, कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शाही, पार्षद गीता शाही, पार्षद जसविंदर सिंह सेखा, पार्षद मोनिका बधान के पति संदीप बधान ने संयुक्त बयान में कहा कि अहमदगढ़ नगर परिषद में अध्यक्ष का पद खाली है, जिससे विकास कार्य ठप है। उन्होंने हलका विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा से अपील की थी वे सभी पार्षदों को साथ लेकर चलें और किसी को भी नगर परिषद का अध्यक्ष बना दें, हम उनका समर्थन करेंगे, क्योंकि शहर के विकास के लिए यह बहुत जरूरी है। उन्होंने पिछले दिनों डीसी मलेरकोटला डॉ. पल्लवी को भी एक मांग पत्र दिया था जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्हें नगर पार्षद अहमदगढ़ का प्रधान बनाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। इस संबंध में डीसी मलेरकोटला डॉ. पल्लवी ने कहा कि पूरे मामले पर कार्रवाई चल रही है, जिसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और नगर कौंसिल अहमदगढ़ में अध्यक्ष बनाने का प्रयास किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement