सेक्टर-43 बस स्टैंड में जलभराव पर पार्षद ने प्रशासन को कोसा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 जुलाई (हप्र)
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड, सेक्टर-43 की सड़कों और परिसर में जलभराव की गंभीर स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी महिला विंग की अध्यक्ष एवं एरिया पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन पर सीधा निशाना साधा है। प्रेमलता ने कहा, हर शहर का बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन उसकी पहली छवि होती है, लेकिन हमारे ‘सिटी ब्यूटीफुल’ का बस स्टैंड 43 चंडीगढ़ की छवि को ही बिगाड़ने में लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के चारों ओर सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, सड़कों पर टूटी गाड़ियां और कबाड़ पड़ा है, और इन सबकी जिम्मेदारी न तो कोई ले रहा है और न ही समाधान किया जा रहा है।
पार्षद प्रेमलता ने प्रशासन के चीफ इंजीनियर सी ओझा पर आरोप लगाया कि वे अपने कर्तव्यों से भाग रहे हैं और बार-बार नगर निगम को दोष देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। जबकि, उनके अनुसार, बस स्टैंड परिसर, उसके साथ की सड़कें, गलियां, सीआरपीएफ के आसपास का क्षेत्र, फुटपाथ, सीवरेज व्यवस्था आदि सभी प्रशासन और बस स्टैंड प्रबंधन के अंतर्गत आते हैं, न कि नगर निगम के।