मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बिजली कटौती के बहाने पार्षद पर हमला, गंभीर

07:27 AM May 21, 2025 IST

सिरसा, 20 मई (हप्र)
गर्मी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में लग रहे अवैध बिजली कट परेशानी का सबब बने हुए है। सोमवार रात को बिजली कट लगने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने वार्ड 12 के पार्षद दीपक बंसल पर हमला कर घायल कर दिया। घायल पार्षद को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। घायल पार्षद को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी मुताबिक बेगू रोड पर बिजली जाने के बाद मोहल्लावासी एकत्रित होकर वार्ड पार्षद दीपक बंसल के साथ काठमंडी स्थित बिजली शिकायत केंद्र में पहुंचे। आरोप है कि वहां पहले से ही वार्ड के सोनू, नीरज व अन्य युवक खड़े थे। जिन्होंने पार्षद पर लातों, घूसों से हमला कर दिया और कहने लगे कि बिजली चले जाने पर न तो बिजली वाले फोन उठाते हैं और न ही पार्षद। मारपीट करने से पार्षद को खून की उल्टियां लग गई। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया और उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पार्षद के पिता व अन्य मोहल्लावासियों ने बताया कि नगर परिषद चुनाव में हार की रंजिश रखते हुए सोनू, नीरज व अन्यों ने दीपक बंसल पर हमला किया। पार्षद पर हुए हमले के बाद भाजपा नेताओं ने अस्पताल में पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

Advertisement