For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

वार्ड में काम न होने से नाराज पार्षद का आज से नगर परिषद के गेट पर आमरण अनशन

08:01 AM Feb 17, 2025 IST
वार्ड में काम न होने से नाराज पार्षद का आज से नगर परिषद के गेट पर आमरण अनशन
बहादुरगढ़ में रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते पार्षद मोहित राठी। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 16 फरवरी (निस)
शहर के वार्ड 13 में विकास कार्य न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारियों को कई बार लिखित व मौखिक रूप से शिकायत करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा, जिस कारण वार्ड वासियों में काफी रोष है। ये बात वार्ड 13 से पार्षद मोहित राठी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि सोमवार से वह वार्ड के लोगों के साथ नगर परिषद दफ्तर के सामने अनशन पर बैठेंगे।
पार्षद राठी ने कहा कि नगर परिषद चेयरपर्सन द्वारा भेदभाव पूर्ण रवैया अपना कर उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं कराए जा रहे, जिस कारण वार्ड में समस्याओं का अंबार लगा है। नालियां टूटी हैं, सड़कों पर पानी भरा होने से सड़कें जर्जर हो गई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, स्ट्रीट लाइट न होने से रात में सड़काें पर अंधेरा रहता है।
पार्षद मोहित ने आरोप लगाया कि जब नगर परिषद चेयरपर्सन व अन्य संबंधित अधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की जाती है तो वे कोई स्पष्ट जवाब नहीं देते। उन्होंने कहा कि लंबे समय से उनके वार्ड में उक्त समस्याएं विकराल रूप धारण किए हुए हैं, जिससे लोगों का जीना दुभर हो गया है। इसलिए उन्होंने अब नगर परिषद दफ्तर के गेट के बाहर 17 फरवरी से अनशन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। उनके साथ संजय मालिक, श्रीभगवान डबास, बनवारी यादव, ओमल, अजीत राठी, जगबीर मलिक, सतबीर दलाल, बसंत सेठी व दिनेश मौजूद रहे।

Advertisement

बोले- हर 6 माह में बोर्ड बैठक बुलाना जरूरी

पार्षद ने कहा कि 1 वर्ष से भी ज्यादा समय बीतने के बाद भी नगर परिषद बोर्ड की बैठक नहीं कराई गई, जबकि एक्ट के अनुसार हर 6 माह के भीतर नगर परिषद बोर्ड की बैठक बुलाना आवश्यक होता है, ताकि पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं को रख सकें और विकास कार्य करा सके। उन्हाेंने कहा कि न तो बोर्ड की मीटिंग हो रही है और न ही विकास कार्यों के टेंडर लगाए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement