मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस में सहन नहीं होगा भ्रष्टाचार : पूजा वशिष्ठ

11:19 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

नारनौल, 5 नवंबर (हप्र)
नवनियुक्त एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को वे सहन नहीं करेंगी, लेकिन इसके लिए आरोप लगाने वाले के पास पक्के सबूत होने चाहिए। वे आज पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने के बाद यहां पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के रूप में उन्होंने यहां पर कार्यभार संभाला है। पहले वे यहां के कार्य को समझेंगी। इसके बाद वे यहां पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस का कोई कर्मचारी या अधिकारी किसी से पैसा लेता है या भ्रष्टाचार में लिप्त है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसके लिए आरोप लगाने वाले के पास पक्के सबूत होने चाहिए।
उन्होंने कहा कि महिला विरुद्ध अपराध को रोकने के लिए भी वह कड़ाई से कार्य करेंगे। इसके अलावा मनचले युवकों को पकड़नेे के लिए एक विशेष योजना बनाकर सादी वर्दी में महिला पुलिस कर्मियों को तैनात करेगी, ताकि महिला विरुद्ध अपराध को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा।

Advertisement
Advertisement