मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करप्शन विजिलैंस ने खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ, इंसपेक्टर समेत 3 पकड़े

07:05 AM Jan 03, 2025 IST

करनाल, 2 जनवरी (हप्र)
विजिलैंस करनाल की टीम ने बृहस्पतिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ, इंसपेक्टर और रिटायर्ड चपरासी को करप्शन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। विजिलैंस से मिली जानकारी अनुसार खिराजपुर वासी विकास शर्मा ने विजिलैंस को शिकायत दी थी कि खाद्य आपूर्ति विभाग का एक इंसपेक्टर डिपो होल्डर्स को मिलने वाली कमीशन में से हिस्सा मांग रहा हैं। विजिलैंस ने शिकायत मिलते ही टीम गठित की, जिसके बाद कुंजपुरा कार्यालय से एक रिटायर्ड चपरासी रामचंद्र को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलैंस की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए मामले में खाद्य आपूर्ति विभाग के एएफएसओ, इंसपेक्टर नीरज वधवा को भी गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी। विजिलैंस की टीम ने चपरासी रामचंद्र से 82 हजार रुपये की राशि बरामद की है। शिकायतकर्ता डिपो होल्डर विकास ने बताया कि सरकार ने डिपो होल्डर्स को 4 माह की कमीशन की जारी की है, जिसके आने पर इंसपेक्टर कमीशन मांग रहा था। इसके लिए कुंजपुरा कार्यालय में डिपो होल्डर्स को बुलाया गया था। इंसपेक्टर को कोई जरुरी काम पड़ गया, जिसकी वजह से वो समय पर नहीं आ पाया। उनके स्थान पर कार्यालय में तैनात रिटा. चपडासी रामचंद्र ने रिश्वत के करीब 15 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि डिपो होल्डर्स से प्रति क्विंटल 20 रुपए की मांग की जा रही थी। इसके अलावा कमीशन में 3 से लेकर 5 प्रतिशत की राशि मांगी जा रही थी। विजिलैंस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement