भ्रष्टाचार ही भाजपा-जजपा सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : दीपेंद्र
सोनीपत, 18 जून (जून)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार भ्रष्टाचार के मामले में आए अपना ही रिकार्ड तोड़ रही है। रोज नये-नये घोटाले सामने आ रहे हैं, जबकि घोटालेबाज बेखौफ होकर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि घोटालों को देखते हुए लगता है कि लूट-खसोट, भ्रष्टाचार ही भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है।
दीपेंद्र हुड्डा ने रविवार को शहर में आधा दर्जन से अधिक सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस सरकार के घोटालों की लिस्ट इतनी लंबी है कि इन पर पूरी किताब बन सकती है। भ्रष्टाचार और लूट की छूट के समझौते पर बनी हरियाणा की गठबंधन सरकार में हो रहे घोटालों के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से भी जुड़े पाए गए हैं। घोटाले उजागर होने के बावजूद अब तक कोई जांच या कार्रवाई न होना बताता है कि ये सरकार घोटालेबाजों को बचाने में लगी है।
उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार में घोटालों की लंबी लिस्ट का जिक्र करते हुए बताया कि शराब घोटाला, पेपर लीक घोटाला, कैश फॉर जॉब, खनन घोटाला, धान घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, शुगर मिल घोटाला, अमृत योजना घोटाले समेत सैकड़ों घोटाले सबके सामने है। इस दौरान सांसद हुड्डा ने एक रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रक्तदान करने वालों की हौसला अफजाई की और कहा कि रक्तदान महान दान की श्रेणी में आता है और जाति, धर्म के भेदभाव से ऊपर है।
इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक इंदुराज नरवाल, मेयर निखिल मदान, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, बिजेंद्र अंतिल, अर्जुन दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, सुरेंद्र दहिया, ललित पंवार, मनोज रिढाऊ, कुलदीप वत्स, रणबीर बड़वासनियां, गल्लू रापड़िया, वीरेंद्र दूहन समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।