हरियाणा में खत्म हुआ भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद : शाह
रमेश सरोए/हप्र
करनाल, 2 नवंबर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हरियाणा सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जमकर प्रशंसा की। विपक्षी कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस है ‘कट, कमीशन, करप्शन’ की पार्टी जो कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकती। उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की आलोचना करते हुए कहा कि 27 दलों ने अपने खुद के हित साधने के लिए हाथ मिलाया है। शाह यहां हरियाणा गठन के 57 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ‘अंत्योदय महासम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री खट्टर की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने हरियाणा से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को खत्म किया है। हरियाणा को किसानों व वीरों की भूमि बताते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां पर किसान देश का अन्न भंडारण भरता है तो वहीं जवान सीमाओं की रक्षा करता है।’ कांग्रेस पर राम मंदिर को लटकाने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ उठाते हुए 22 जनवरी को मंदिर के भव्य कार्यक्रम का गवाह बनें। उन्होंने धारा 370 हटाने एवं अन्य मुद्दों को भी विस्तार से उठाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार ने 77 नए कॉलेज, 13 विश्वविद्यालय, 8 मेडिकल कॉलेज, 2 नए एयरपोर्ट, 16 नए अस्पताल के साथ-साथ 28 हजार किलोमीटर से अधिक नयी सड़कों का जाल बिछाया है। उन्होंने कहा कि विकास कैसे होता है, यह देखने के लिए कांग्रेस पार्टी मोदी व मनोहर की डबल इंजन सरकार के कार्यों के पन्ने पलटकर देखें।
शाह ने कहा, ‘मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने कार्यों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय सिद्धांत को साकार कर रहे हैं।’ इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब के अलावा हरियाणा के मंत्रियों- अनिल विज, कंवर पाल, मूलचंद शर्मा, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल, डॉ. कमल गुप्ता, कमलेश ढांडा, सरदार संदीप सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी, सांसद रमेश कौशिक, कृष्ण लाल पंवार, कार्तिकेय शर्मा, हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण, इन्द्री के राम कुमार कश्यप, मेयर रेणु बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री प्रतिनिधि संजय बठला, जिला महामंत्री राजबीर शर्मा, सुनील गोयल, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला मीडिया प्रमुख डाॅ. अशोक कुमार, मीडिया कोर्डिनेटर हरपाल कलामपुरा, जिला संयोजक पवन वालिया, पूर्व विधायक भगवानदास कंबीरपंथी, पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सुखीजा, जगमोहन आनंद, जिला प्रभारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।
शाह की तुलना पटेल से, डिप्टी सीएम मुद्दे पर तंज
कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अमित शाह के कई साहसिक कार्योँ से सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद आती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकता व अखंडता में पिरोने का काम किया। लेकिन कुछ काम बच गए थे, जिन्हें प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि आज सब पार्टियां अलग-अलग जातियों के उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणाएं कर रही हैं। ये लोग लोकतंत्र की ‘भेदभाव रहित’ आस्था को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए जातियां 2 ही हैं- एक अमीर व दूसरी गरीब।’ सीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार ने 3 सी- यानी कॉस्ट बेस राजनीति, करप्शन और क्राइम को खत्म करने का काम किया। उन्होंने कहा, ‘यदि किसी व्यक्ति के मन में कोई बात हो तो लिख कर मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा दें, मैं स्वयं पढूंगा और संज्ञान लूंगा।’
पांच कल्याणकारी योजनाएं
अमित शाह ने पांच नयी योजनाओं की शुरुआत की। इनमें आयुष्मान भारत- चिरायु योजना, हरियाणा आय वृद्धि बोर्ड, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी), मुख्यमंत्री अंत्योदय दुग्ध उत्पादन सहकारिता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना शामिल हैं। हैप्पी योजना के तहत सालाना 1 लाख रुपये से कम आय वाले अंत्योदय परिवारों, जिनके 3 से अधिक सदस्य हैं, के हर सदस्य को हरियाणा रोडवेज की बसों में प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर तक नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी।
पहली जनवरी से सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार
सम्मेलन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि 1 जनवरी, 2024 से प्रदेश में सामाजिक पेंशन के लाभार्थियों को 3 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। वर्तमान में यह पेंशन राशि 2750 रुपये है।