राजस्थान में सरकार बनी तो जेल जायेंगे भ्रष्टाचारी : सीएम मान
संगरुर, 18 जून (निस)
पंजाब की सीमा के साथ लगते राजस्थान के गंगानगर में रविवार को आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार की जो समस्या है, वह डेढ़ साल पहले पंजाब में भी मौजूद थी, लेकिन वहां हमने इसे नियंत्रित कर लिया। एक बार यहां भी सरकार बन गई तो हम भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में हमने भ्रष्टाचार पर कानून बनाया है और कई पूर्व मंत्रियों को जेल भेजा है। मान ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आम आदमी पार्टी की रैली को विफल करने की पूरी कोशिश की। उन्होंने भाड़े के सैनिकों को हमें काले झंडे दिखाने के लिए भेजा है। लेकिन हम काले झंडों पर रुकने वाले नहीं हैं। मान ने कहा कि राजस्थान की सबसे बड़ी समस्या पानी है। राजस्थान को पंजाब के मलोट और गिद्दड़बाहा क्षेत्रों से 18,000 क्यूबिक लीटर पानी मिलता है। उन्होंने कहा कि हमने पुरानी नहर के पानी को पूरी तरह से साफ करने के लिए 600 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया है और इसका प्रभारी संत बलबीर सिंह सीचेवाल को बनाया है। मान ने अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल पर निशाना साधते हुए कहा कि बिसलेरी पीने वालों का नदियों और नहरों के पानी से कोई लेना-देना नहीं है। मान ने कहा कि राजस्थान में भी आम आदमी पार्टी आम लोगों को ही विधायक का टिकट देगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में 50 साल और भाजपा ने 18 साल राज किया, लेकिन दोनों पार्टियों ने कोई अच्छा काम नहीं किया. दोनों ने मिलकर राजस्थान को लूटा है।