For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

टावर्स और बूस्टर्स पर निगम ने की कार्रवाई

02:36 PM Jun 28, 2023 IST
टावर्स और बूस्टर्स पर निगम ने की कार्रवाई
Advertisement

पंचकूला (हप्र) : पंचकूला नगर निगम के एरिया में बिना परमिशन लिए लगाए गए टावर्स और बूस्टर्स को हटाने को लेकर मंगलवार को निगम की टीम ने अभियान चलाया। निगम की टीम एसडीओ मनोज अहलावत की अगुवाई में एनफोर्समेंट टीम के साथ पंचकूला के विभिन्न सेक्टर्स में पहुंची जहां निगम की टीम ने सेक्टर-11 में जियो कंपनी के लगे एक बूस्टर को हटाया, सेक्टर-15 में एयरटेल कंपनी के बूस्टर को सील किया और वहीं सेक्टर-6 में लगे एटीसी टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के टावर को सील कर दिया। एसडीओ ने बताया कि निगम की टीम ने यह कार्रवाई निगम आयुक्त आईएएस के निर्देश पर की है और बिना परमिशन के बूस्टर्स और टावर लगाने पर कंपनी को चेतावनी दी है। बिना परमिशन के टावर और बूस्टर लगाने वाली कंपनियों को आयुक्त ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस भी कंपनी ने बिना परमिशन के बूस्टर या टावर लगाये हुए हैं वे स्वयं ही इन्हें हटा लें अन्यथा सीलिंग के बाद उखाड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस दौरान जेई जयवीर, सुपरवाइजर परवीन, नवीन व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement