For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

देर रात तक कचरा उठाने में लगी निगम टीमें

11:02 AM May 24, 2024 IST
देर रात तक कचरा उठाने में लगी निगम टीमें
गुरुग्राम में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम की टीम देर रात कूड़ा उठाते हुए। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 23 मई (हप्र)
गुरुग्राम में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान के तहत निगम टीमें देर रात तक कचरा उठान कार्य में लगी हुई हैं। निगमायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में 31 मई तक विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। नगर निगम के चारों जोन में जारी इस विशेष अभियान के तहत एक ओर जहां सार्वजनिक स्थानों व सड़क किनारों पड़े कचरे को लगातार उठाकर वहां की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंटों से कचरे को डंपरों में भरकर बंधवाड़ी कचरा निष्पादन प्लांट में पहुंचाया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन औसतन 1000-1200 टन कचरा बंधवाड़ी पहुंच रहा है। सफाई टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में बने गारबेज वर्नेबल प्वाइंटों को साफ कर रही हैं। निगमायुक्त द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि जिन स्थानों से कचरा उठाकर वहां की पर्याप्त सफाई टीम द्वारा की जा रही है, वहां पर दोबारा से कचरा न डालें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement