निगम ने शहर में शुरू किया बंदर पकड़ो अभियान, पहले दिन पकड़े 35 बंदर
करनाल, 29 जनवरी (हप्र)
गली-मोहल्लों में आतंक मचाकर नागरिकों को परेशान करने वाले बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू हो गया है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि बंदरों को पकड़ने के लिए एक निजी फर्म को काम सौंपा गया है और पिछले दो-तीन दिनों से अभियान को शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान में जुटी टीम द्वारा अब तक शहर के प्रेम नगर, राम नगर व एफ.सी.आई. गोदाम इत्यादि क्षेत्र से करीब 35 बंदरों को पकड़ा जा चुका है। सभी बंदरों की पशु चिकित्सालय से मेडिकल जांच करवाने के बाद इन्हें टीम की निगरानी में कलेसर के जंगलों में छोड़ने के लिए टीम रवाना हो चुकी है। निगमायुक्त ने बताया कि अभियान शहर के तमाम बंदर पकड़े जाने तक जारी रहेगा। जहां बंदर ज्यादा हैं, वहां के नागरिक निगम कार्यालय में इतला कर सकते हैं, ताकि वहां पिंजरा लगाया जा सके। नागरिक, नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 1800 180 2700 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।