निगम अधिकारी फाइलों तक ही सीमित, धरातल पर नहीं हुआ काम
गुरुग्राम, 25 जून (हप्र)
रविवार को कई घंटे बारिश से कई कालोनियों में घरों के अंदर तक पानी घुस गया। जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कांग्रेस नेता पंकज डावर ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ कई स्थानों का दौरा किया और लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम अधिकारी सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रहे, इस सरकार में धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है। जो पैसा जलभराव से निपटने के लिए पास होता है, भ्रष्टाचारी उस पैसे को खा जाते हैं और जो काम जमीन पर होना रहता है, वह कागजों तक ही सीमित रह जाता है। पंकज डावर ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम हर वर्ष करोड़ों का बजट बनाता है, लेकिन जनता का पैसा कहा जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं। यहां सभी सड़कों पर जलभराव है और लोग परेशान हैं। निरीक्षण के दौरान पंकज डावर के साथ महेंद्र राठी, परविंदर कटारिया, गौरव शर्मा, कुशल योगी, विनोद कुमार, गुरिंदरजीत सिंह, मनोज आहूजा, राहुल शर्मा, दिनेश कुमार, अरूण, दीपक राजपूत मौजूद थे।