For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निगम हाउस की बैठक सभी 12 प्रस्ताव पास, जेबीएम का ठेका रद्द

08:06 AM Nov 29, 2023 IST
निगम हाउस की बैठक सभी 12 प्रस्ताव पास  जेबीएम का ठेका रद्द
पानीपत में मंगलवार को नगर निगम हाउस की बैठक में पार्षदों के सवालों का जवाब देते आयुक्त राहुल नरवाल व मेयर अवनीत कौर। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 28 नवंबर (वाप्र)
नगर निगम हाउस की संभवतः आखिरी बैठक में रखे गए सभी 12 प्रस्ताव पारित हो गए। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में मेयर अवनीत कौर ने कहा कि जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी उसे अच्छी तरह से निभाया, वह अपने काम से सतुंष्ठ हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में चीफ इंजीनियर फरीदाबाद से सूचना मिली है कि एग्रो माल की मरम्मत के लिए 6 करोड़ रुपये को स्वीकृति दे दी गई है। अब एग्रो माल की रिपेयर का टेंडर छोड़ा जाएगा। जेबीएम के काम पार्षदों के असंतोष के चलते बैठक में फैसला लिया गया कि पिछले दिनों 48 लाख का जो टेंडर इस कंपनी को सफाई को लेकर जागरुकता अभियान के लिए दिया गया था उसे रद्द कर दिया गया है।

Advertisement

स्ट्रीट लाइट मुद्दे पर तीखी बहस

बैठक में 16000 स्ट्रीट लाइट नगर निगम में आने के मुद्दे को लेकर पार्षदों की तीखी बहस हुई है। निगम आयुक्त ने कहा कि गलती से विधायक ने स्टेटमेंट दी है कि निगम में 16 हजार स्ट्रीट लाइट आ चुकी हैं। सरकार ने इन लाइटों के लिए रेट की अप्रूल मांगी थी। 2800 लाइटों का टेंडर लगेगा। 100-100 लाइट हर वार्ड के उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने साफ कहा कि स्ट्रीट लाइट की मेंटिनेंस और नई लाइटें लगाने के मामले में वे फैल साबित हुए हैं हाउस चाहे तो उनका एक माह का वेतन काट सकता है।
पार्षद रविंद्र भाटिया ने वार्ड-10 में रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन, लाला लाजपत राय पार्क के मेंटिनेंस चार्ज देने का मुद्दा भी उठाया। सेक्टर 13-17 में अनअप्रूड प्लाट के एनडीसी देने का मुद्दा भी मीटिंग में छाया रहा। पार्षद अंजली शर्मा ने 10 लाख टैक्स नुकसान का मुद्दा उठाया। पार्षद कोमल सैनी ने वार्डों में पेंडिंग पड़े विकास कार्यों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वार्डों के विकास कार्यों में भेदभाव हो रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस मामले की विजिलेंस जांच करवाई जा रही है। बैठक में बेसहारा गोवंश के उठाने का टेंडर खत्म होने की जानकारी दी गई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement