मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में सफाई करने में निगम फेल : पंकज डावर

08:19 AM Jan 16, 2025 IST

गुरुग्राम, 15 जनवरी (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने सफाई नहीं रख पा रहे नगर निगम गुरुग्राम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है हाईकोर्ट भी गुरुग्राम की सफाई पर सवाल खड़े कर चुका है। इसके बाद भी यहां अधिकारी और सरकार सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में अनेक स्थानों पर गदंगी फैली पड़ी है। इस गंदगी को उठाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा।
पंकज डावर ने कहा कि शहर के भीतरी और बाहरी क्षेत्रों में गंदगी की भरमार है। गंदगी कई महीनों से फैली पड़ी है, कोई उठाने वाला नहीं है। सफाई को लेकर बड़े बयान देने वाले यहां के जनप्रतिनिधि भी अब सफाई के मुद्दे को भूल चुके हैं। गुरुग्राम नगर निगम के अन्य क्षेत्रों की तरह सेक्टर-102 धनकोट में भी सफाई नहीं करवा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम टैक्स तो हर किसी से वसूलता है, लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा। इस क्षेत्र में कई रिहायशी सोसायटी, व्यवसायिक मॉल हैं। स्कूल भी हैं। इसके बाद भी यहां सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
पंकज डावर ने कहा कि सरकार को इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए। सिर्फ दावों में नहीं, हकीकत में स्वच्छता नजर आनी चाहिए। इतना बड़ा अमला नगर निगम के पास है। बड़ी मशीनें सफाई के कार्यों के लिए लायी गई हैं। गुरुग्राम से लेकर चंडीगढ़ तक नगर निगम शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त न करके फजीहत करवा चुका है। कागजों में ही सफाई दिखाई जाती है, हकीकत से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को मिलेनियम सिटी नाम को लेकर भी हाईकोर्ट ने नगर निगम को आईना दिखाया है कि आखिर किस हैसियत से यह नाम गुरुग्राम को दिया गया है, जबकि यहां सफाई का बुरा हाल है। पंकज डावर ने हाईकोर्ट से अपील की है कि यहां के अधिकारियों को भी दंडित किया जाए, ताकि शहर को गंदगी में धकेलने वालों को कुछ सीख मिले।

Advertisement

Advertisement