सेक्टर 4 ,11 में निगम ने काटीं जियो, एयरटेल की तारें
पंचकूला, 7 जून (हप्र)
पंचकूला में बिना इजाजत के ओवरहेड फाइबर केबल डालने वाली कंपनियों पर नगर निगम लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। पंचकूला के सेक्टर 4 और 11 में ओवरहेड फाइबर केबल काटी गई। नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को एक बार फिर एसडीओ मनोज अहलावत अपनी टीम के साथ पंचकूला के सेक्टर 4 और 11 में पहुंचे और बिना इजाजत के सेक्टर में ओवरहेड फाइबर केबल डालने वाली कम्पनियों की केबल्स को काटा। एसडीओ मनोज अहलावत ने बताया कि आयुक्त सचिन गुप्ता के निर्देश पर ऐसी कम्पनियों की ओवरहेड फाइबर केबल काटी जा रही हैं जिन्होंने बिना परमिशन के तारों को शहर में ओवरहेड डाला था। अहलावत ने बताया कि जिन कम्पनियों की ओवरहेड फाइबर केबल काटी गई हैं उनमें जियो, एयरटेल, क्वार्डेंट शामिल हैं।
आयुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि नगर निगम की टीम शहर में लगातार ओवरहेड फाइबर केबल काटने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि जिन कम्पनियों की आज केबल्स कटी गईं ये वे कंपनियां हैं जिन्होंने बिना परमिशन के पंचकूला के अलग-अलग सेक्टरों में ओवरहेड फाइबर केबल डाली हुई हैं। उन्होंने कंपनियों को हिदायत दी कि वह इस प्रकार से बिना परमिशन के केबल को ना डालें और परमिशन लेकर ही केबल्स को अंडरग्राउंड करें। उन्होंने कहा कि ओवरहेड फाइबर केबल डालने से शहर की सूरत खराब होती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा जिस भी कंपनी ने यदि बिना परमिशन के ओवरहेड केबल डाली हुई हैं वह स्वयं ही 1 महीने में केबल्स को हटा लें अन्यथा निगम बिना परमिशन के ओवरहेड फाइबर केबल डालने वाली कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।