For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एनआईटी विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम कमिश्नर ने की बैठक

07:28 AM Jun 14, 2025 IST
एनआईटी विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम कमिश्नर ने की बैठक
फरीदाबाद में नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा एनआईटी क्षेत्र के पार्षदों के साथ बैठक करते हुए।- हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)
निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने आज एनआईटी विधानसभा के पार्षदों के साथ निगम मुख्यालय में बैठक के दौरान पार्षदों की समस्याओं को सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एनआईटी विधानसभा में पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए कार्य करें, गर्मी का मौसम है और पानी की खपत भी ज्यादा है। इसके अलावा उन्होंने पार्षदों को आश्वासन दिया कि सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जायेगा। निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने-अपने इलाके में खराब पार्कों को एनकैप स्कीम के अंदर सुंदर बनवा सकते हैं। जिससे आमजन को पार्कों में अच्छा माहौल मिल सके।
खड़गटा ने एनआईटी विधानसभा के पार्षदों के साथ बैठक में उनकी समस्याओं को सुना और भविष्य के अंदर निगम क्षेत्र में नए एसटीपी प्लांट के साथ-साथ सीटीपी प्लांट की जगह तलाशने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि शहर को भविष्य में ट्रीटेड पानी मिल सके।
उन्होंने पार्षदों को अवगत कराया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल रही योजनाओं का लाभ नागरिकों को मिल सके उसी दिशा में तालाबों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में वार्ड 1 से मुकेश शर्मा, वार्ड 2 राजेश डागर, वार्ड 5 से पार्षद प्रतिनिधि जयवीर खटाना, वार्ड 6 गायत्री देवी, वार्ड 7 से पार्षद प्रतिनिधि सुरेन्द्र भड़ाना, वार्ड 8 से पार्षद प्रतिनिधि राकेश महेश लोहिया, वार्ड 9 से पार्षद प्रतिनिधि नीरज भाटिया, वार्ड 10 भगवान सिंह, वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि संदीप भड़ाना मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement