कोरोना की तीसरी लहर : स्कूल 30 तक बंद
12:43 PM Aug 21, 2021 IST
शिमला, 20 अगस्त (निस)
Advertisement
हिमाचल में कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि तथा तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सभी शिक्षण संस्थान 30 अगस्त तक बंद कर दिए हैं। मुख्य सचिव रामसुभग सिंह द्वारा आज जारी आदेशों में कहा गया है कि आवासीय स्कूलों को छोड़कर राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 28 अगस्त तक बंद रहेंगे। 29 व 30 अगस्त का पहले से ही अवकाश है। ऐसे में शिक्षण संस्थान कुल मिलाकर 30 अगस्त तक बंद रहेंगे। हिमाचल में कोरोना के 155 नये मामले मिले। सर्वाधिक 55 मामले मंडी में दर्ज किए गए। चंबा में 26, कांगड़ा में 24, बिलासपुर और हमीरपुर में 15-15, शिमला में 10, सोलन में 5 मामले मिले। आज तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
Advertisement
Advertisement