मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Corona-Viral Fever Difference : हर बुखार-छींक कोविड नहीं... भ्रम से बचें और ऐसे करें वायरल फीवर और कोरोना में सही पहचान

12:49 PM Jun 05, 2025 IST

चंडीगढ़, 5 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Corona-Viral Fever Difference : भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। हालांकि गर्म-सर्द मौसम के कारण आजकल बुखार, गले में खराश, बदन दर्द और थकान जैसे लक्षण आम हो गए हैं। मौसम बदलने के दौरान वायरल इंफेक्शन का खासतौर पर खतरा बढ़ जाता है लेकिन कई बार यही लक्षण कोविड-19 के भी हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि वायरल फीवर और कोविड के लक्षणों में क्या अंतर है और हम कैसे पहचान सकते हैं कि यह साधारण वायरल है या कोविड संक्रमण।

वायरल फीवर क्या है?

वायरल फीवर किसी वायरस के संक्रमण के कारण होने वाला बुखार है। यह आमतौर पर मौसम में बदलाव, कमज़ोर इम्यून सिस्टम या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से होता है। वायरल फीवर बहुत सामान्य है और ज़्यादातर मामलों में 3–5 दिनों में ठीक हो जाता है।

Advertisement

वायरल फीवर के सामान्य लक्षण:

-हल्का से मध्यम बुखार (100°F - 102°F)
-सिर दर्द
-गले में खराश
-सूखी खांसी या बलगम वाली खांसी
-बदन दर्द
-थकावट
-कभी-कभी नाक बहना और छींकें

कोविड-19 क्या है?

कोविड-19 एक संक्रामक बीमारी है, जो SARS-CoV-2 वायरस के कारण होती है। यह वायरस मुख्यतः सांस के ज़रिए फैलता है और गंभीर मामलों में फेफड़ों, दिल और अन्य अंगों को प्रभावित कर सकता है। कोविड का संक्रमण हल्का, मध्यम या गंभीर रूप ले सकता है।

कोविड-19 के सामान्य लक्षण:

-100°F से अधिक बुखार (लगातार बना रहना)
-लगातार सूखी खांसी
-सांस लेने में तकलीफ या घुटन
-गंध और स्वाद का चले जाना
-तेज थकान और कमजोरी
-सीने में दर्द या दबाव
-कभी-कभी पेट दर्द, दस्त या उल्टी

कैसे करें सही पहचान?
लक्षणों पर ध्यान दें

अगर बुखार, खांसी के साथ गंध-सूंघने की शक्ति चली गई है या सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो यह कोविड हो सकता है। वायरल फीवर आमतौर पर 3-4 दिन में खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है। कोविड में लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं और ज्यादा लंबे समय तक बने रहते हैं।

टेस्ट करवाएं

अगर फिर भी शक हो तो RT-PCR या रैपिड एंटीजन टेस्ट कराएं। यह कोविड की पुष्टि करने का सबसे बढ़िया तरीका है। वहीं, अगर आप किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो भले ही लक्षण हल्के हों, टेस्ट जरूर कराएं।

डॉक्टर की सलाह लें

वायरल फीवर और कोविड-19 के लक्षणों में काफी समानता हो सकती है, लेकिन कुछ खास लक्षण (जैसे गंध-सूंघने की शक्ति का जाना, सांस की दिक्कत) कोविड की ओर इशारा करते हैं। सावधानी बरतना, समय पर टेस्ट कराना और डॉक्टर की सलाह लेना बेहद जरूरी है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

Advertisement
Tags :
Corona Viral Fever DifferenceCorona VirusCovid 19Covid AlertDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHEALTHHeath AdviceHindi Newslatest newssymptoms of corona virussymptoms of viral feverviral feverदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार