हिमाचल में जारी रहेंगी कोरोना बंदिशें, बिना पास के प्रवेश नहीं
शिमला, 4 सितंबर
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए फिलहाल राज्य में स्कूलों को 14 सितंबर तक बन्द रखने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पुरानी बंदिशें भी जारी रखने का मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है। इसके चलते ई-पास के बिना अभी प्रदेश में प्रवेश नहीं मिलेगा। मंत्रिमंडल ने सांस्कृतिक नीति को भी मंजूरी दे दी है। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की शनिवार को शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक की जानकारी देते हुए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल में कोविड के मामले कम होने लगे हैं। हिमाचल प्रदेश सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य हासिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और अब वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने का लक्ष्य नवंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य आज मंत्रिमंडल ने तय किया है।
भारद्वाज ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल दौरे के दौरान हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही थी। इस पर अमल करते हुए सरकार ने मंत्रिमंडल में सांस्कृतिक नीति बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि हाई पावर कमेटी की अनुशंसा पर ये नीति बनाई गई है।