कोरोना : जापान ने 30 सितंबर तक बढ़ाया आपातकाल
टोक्यो, 9 सितंबर (एजेंसी)
जापान में कोविड-19 के मामलों में मामूली कमी आने के बावजूद स्वास्थ्य प्रणाली पर दबाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को टोक्यो और 18 अन्य इलाकों में 30 सितंबर तक आपातकाल बढ़ाने की घोषणा की गयी। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कहा कि गंभीर मामलों की संख्या अब भी ज्यादा है और कई अस्पताल मरीजों से भरे हैं। मौजूदा आपातकाल रविवार को खत्म होने वाला था।
लंबे समय तक आपातकाल के बीच स्वैच्छिक तौर पर उठाने वाले कदम कम प्रभावी हुए, क्योंकि लंबे समय से इस स्थिति में रह रही जनता ने उसे नजरअंदाज करना शुरू किया। आपातकाल के विस्तार का मतलब है कि जापान में सत्ता का हस्तांतरण आपातकाल के बीच ही होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सुगा सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसका चुनाव 29 सितंबर को है। उनके उत्तराधिकारी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। महामारी से निपटने के लिए तेजी से कार्रवाई न करने और जन स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के बावजूद ओलंपिक आयोजित कराने को लेकर सुगा की देश में काफी आलोचना की जा रही है।