हिमाचल में और बढ़ा कोरोना का संक्रमण
शिमला, 10 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश लगातार कोरोना की तीसरी लहर की तरफ बढ़ रहा है। राज्य में आज बीते एक महीने में सर्वाधिक 419 मामले दर्ज किए गए। इनमें से सर्वाधिक 109 मामले चंबा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी और कांगड़ा में 70-70, शिमला में 55, हमीरपुर में 46, बिलासपुर में 24, कुल्लू में 18, लाहौल स्पीति में 13, किन्नौर में 10, सिरमौर में 3 और सोलन में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 208616 हो गयी है। इनमें से 2318 मामले सक्रिय हैं। कोरोना से आज शिमला जिला में 2 लोगों की मौत हो गयी। इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3521 हो गयी है। प्रदेश में आज 185 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 202755 हो गया है।