For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक सप्ताह में 1300 प्रतिशत बढ़े कोरोना केस, केरल में सर्वाधिक

05:00 AM Jun 02, 2025 IST
एक सप्ताह में 1300 प्रतिशत बढ़े कोरोना केस  केरल में सर्वाधिक
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जून (ट्रिन्यू)
महज एक सप्ताह से भी कम समय में, भारत में कोविड के मामलों में 1300 प्रतिशत की चौंका देने वाली वृद्धि दर्ज की गई। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि स्थिति चिंताजनक नहीं है क्योंकि संक्रमण अपने आप सीमित हो रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक 22 मई को देश में 257 मामले दर्ज किए गए, लेकिन 1 जून तक यह संख्या बढ़कर 3,758 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 31 मई से 1 जून के बीच अकेले 363 नए मामले दर्ज किए गए। इस साल, कोविड से संबंधित 28 मौतें दर्ज की गई हैं। केरल में 1400 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद महाराष्ट्र (485), दिल्ली (436), गुजरात (320), पश्चिम बंगाल (287) और कर्नाटक (238) है।
एक कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ. चंद्रकांत लहरिया कहते हैं, ‘कोविड अब एक स्व-सीमित बीमारी है, जिसमें लगभग सभी मामले हल्के या बिना लक्षण वाले हैं। कोई नया वैरिएंट नहीं है, इसलिए चिंता की कोई जरूरत नहीं है।’ इस बीच, केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है, खासकर उन लोगों से जिन्हें सर्दी, खांसी, गले में खराश या सांस फूलने जैसे लक्षण हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement