कोरोना 25467 नये केस
नयी दिल्ली, 24 अगस्त (एजेंसी)
देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25467 नये मामले सामने आये, जबकि 39486 लाेग इस महामारी से उबरे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 354 संक्रमिताें की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गयी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,19,551 रह गयी, जो कुल मामलों का 0.98 फीसदी है। देश में 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है। कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार सोमवार को 16,47,526 टेस्ट किए गये। दैनिक संक्रमण दर 1.94 फीसदी दर्ज की गयी।
देश में कोरोना के 3,24,74,773 मामले आ चुके हैं। इनमें से 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना रोधी टीकों की 59.47 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।