नगर निगम के फैसले के खिलाफ नोटिस की प्रतियां जलाई गईं
बठिंडा, 16 दिसंबर (निस)
आज भागू रोड शॉपकीपर्स एंड लैंडलॉर्ड्स एसोसिएशन बठिंडा के बैनर तले 10 सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में दुकानों और मकानों के मालिकों के अलावा किरायेदारों ने नगर निगम द्वारा भागू रोड को चौड़ा करने के लिए गए फैसले का विरोध करते हुए नगर निगम नोटिस की प्रतियां भी जलाई गईं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि वे अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे क्योंकि वे नोटिस में इस्तेमाल किए गए शब्दों के कारण होने वाली मानहानि को बर्दाश्त नहीं करेंगे। जानकारी के अनुसार 25 जनवरी, 2024 को नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में भागू रोड को 60 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव पारित होने के से भागू रोड के निवासियों, दुकानदारों और किरायेदारों ने संघर्ष शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट जसवन्त सिंह संधू ने कहा कि 50-50 साल से दुकानों-मकानों के नक्शे पास हैं और नियमित रजिस्ट्रियां हैं, फिर निगम नोटिस में किस कानून से कह रहा है कि उन्होंने अवैध कब्जा कर रखा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे किसी भी हालत में भागू रोड को चौड़ा नहीं होने देंगे।