तालमेल कमेटी सदस्यों ने दिया किसान पंचायत का न्योता
पानीपत, 22 अगस्त (निस)
पानीपत के गांव बबैल में 23 अगस्त को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की किसान पंचायत को लेकर मोर्चा की पानीपत तालमेल कमेटी के सदस्यों ने रविवार को करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और किसानों को किसान पंचायत में बबैल पहुंचने का न्योता दिया।
किसान नेताओं ने गांव उग्राखेड़ी, ऊझा, रिसालु, निंबरी, मौहाली, नंगला आर व पार, धनसौली, कुराड़, गढ़ी बेसक, खोतपुरा व चंदौली आदि का दौरा किया।
संयुक्त किसान मोर्चा की पानीपत तालमेल कमेटी के सदस्य जयकरण कादियान, बिंटू मलिक, टिंकू देशवाल, जगबीर नेता जी, रविंद्र सिंह अहलावत, कप्तान राठी व धर्मेंद्र अहलवात ने बताया कि बबैल में होने वाली किसान पंचायत में भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान, किसान नेता अभिमन्यू कुहाड़ व रवि आजाद आदि भाग लेंगे और किसानों को 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत का न्योता देंगे।
उन्होंने कहा कि तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन भाजपा सरकार किसानों से बातचीत करने के लिये भी तैयार नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर फसल की खरीद गांरटी कानून बनाने तक किसानों को आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, कई गांवों में किसानों ने कहा कि उनको धान की फसल के लिए यूरिया खाद भी समय पर नहीं मिल पा रहा है, जिस पर किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार तो किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है।