मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तालमेल कमेटी सदस्यों ने दिया किसान पंचायत का न्योता

04:39 PM Aug 23, 2021 IST

पानीपत, 22 अगस्त (निस)

Advertisement

पानीपत के गांव बबैल में 23 अगस्त को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की किसान पंचायत को लेकर मोर्चा की पानीपत तालमेल कमेटी के सदस्यों ने रविवार को करीब एक दर्जन गांवों का दौरा किया और किसानों को किसान पंचायत में बबैल पहुंचने का न्योता दिया।

किसान नेताओं ने गांव उग्राखेड़ी, ऊझा, रिसालु, निंबरी, मौहाली, नंगला आर व पार, धनसौली, कुराड़, गढ़ी बेसक, खोतपुरा व चंदौली आदि का दौरा किया।

Advertisement

संयुक्त किसान मोर्चा की पानीपत तालमेल कमेटी के सदस्य जयकरण कादियान, बिंटू मलिक, टिंकू देशवाल, जगबीर नेता जी, रविंद्र सिंह अहलावत, कप्तान राठी व धर्मेंद्र अहलवात ने बताया कि बबैल में होने वाली किसान पंचायत में भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन मान, किसान नेता अभिमन्यू कुहाड़ व रवि आजाद आदि भाग लेंगे और किसानों को 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली किसान महापंचायत का न्योता देंगे।

उन्होंने कहा कि तीन कृषि काले कानूनों के विरोध में किसान धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन भाजपा सरकार किसानों से बातचीत करने के लिये भी तैयार नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर फसल की खरीद गांरटी कानून बनाने तक किसानों को आंदोलन जारी रहेगा। वहीं, कई गांवों में किसानों ने कहा कि उनको धान की फसल के लिए यूरिया खाद भी समय पर नहीं मिल पा रहा है, जिस पर किसान नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार तो किसानों को समय पर खाद भी उपलब्ध करवाने में नाकाम रही है।

Advertisement
Tags :
कमेटीकिसानतालमेलन्योतापंचायतसदस्यों