सहकारी चीनी मिल को मिला प्रथम पुरस्कार, केंद्रीय मंत्री ने एमडी हितेंद्र को किया पुरस्कृत
करनाल, 13 अगस्त (हप्र)
करनाल सहकारी चीनी मिल को राष्ट्रीय स्तर प्रथम पुरस्कार मिला है। दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री कृष्ण लाल गुर्जर ने चीनी मिल एमडी हितेंद्र कुमार को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके अलावा शुगर मिल को पहले ही कई बार राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार हासिल मिल चुके हैं।
शुगर मिल एमडी हितेंद्र कुमार ने बताया कि करनाल सहकारी चीनी मिल 2023-24 गन्ना पिराई सत्र में 49.34 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करके उच्च रिकवरी के साथ 04.90 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया। मिल को तकनीकी दक्षता में राष्ट्रीय स्तर पर पथम पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, मिल में स्थापित 18 मैगावाट को. जन. प्लांट से इस पिराई सत्र में बिजली का उत्पादन किया गया, जो हरियाणा पॉवर प्रचेज सेंटर को बेची गई है। इससे इस पिराई सत्र में मिल द्वारा 22.31 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी अर्जित की गई है।