For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने गांवों में साधा संपर्क

08:55 AM May 18, 2024 IST
सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने गांवों में साधा संपर्क
पानीपत के गांव डाहर में शुक्रवार को सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा को सम्मानित करते ग्रामीण। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 17 मई (वाप्र)
हरियाणा के विकास पंचायत और सहकारिता राज्य मंत्री महिपाल ढांडा ने घर घर संपर्क अभियान के तहत गांव ख़लीला प्रल्हादपुर, दीवाना, ब्राह्मणमाजरा, डाहर, जाटल में जन सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजीव दहिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र बिंझौल, राहुल बुडशाम, सुरेंद्र दीवाना कपिल राणा, सुरेन्द्र जोगी, जयसिंह जाटल, रामसिंह सैनी, विशाल शिवाह पवन कादियान भी उनके साथ रहे। गांव डाहर में लोगों ने मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इन जनसभाओं को संबोधित करते हुए सहकारिता राज्य मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि यह हमरा सौभाग्य है कि इस बार करनाल लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उम्मीदवार बनाया गया है। मनोहर लाल ने अपना 9 साल के शासन में हरियाणा के 140000 नवयुवकों को बिना किसी खर्ची पर्ची के छोटी बड़ी हर प्रकार की सरकारी नौकरी दी है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केंद्र में एसएससी बोर्ड के माध्यम से लाखों लोगों को सरकारी नौकरी दी है। इसलिए आगामी 25 मई को कमल के निशान के बटन को दबाकर मनोहर लाल को विजयी बनाएं ताकि हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाया जा सके।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×