For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जमालपुर में सहकारी बैंक का मेगा लोन कैंप, 84 लाख के चेक बांटे

08:32 AM Jul 06, 2025 IST
जमालपुर में सहकारी बैंक का मेगा लोन कैंप  84 लाख के चेक बांटे
जमालपुर शाखा में ऋण चेक वितरित करते चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज। साथ में शकील अहमद, जितेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 5 जुलाई (हप्र)
द गुड़गांव केंद्रीय सहकारी बैंक की जमालपुर शाखा में शनिवार को मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक चेयरमैन नरेंद्र भारद्वाज ने की। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को कुल 84 लाख रुपये के ऋण चेक वितरित किए गए।
शिविर में बैंक निदेशक शकील अहमद, महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव, ऋण अनुभाग प्रभारी दलबीर सिंह, शाखा प्रबंधक अनिल कुमार व महेश कुमार समेत 100 से अधिक खाताधारक उपस्थित रहे। महाप्रबंधक ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। अध्यक्ष नरेंद्र भारद्वाज ने कहा कि सहकारी बैंक ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरल और सुलभ ऋण योजनाएं उपलब्ध करवा रहा है। विशेष रूप से जेएलबी योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जितना अधिक बैंक से जुड़ेंगे, उतना ही उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा। अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी और मंत्री राज नरवीर सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सरकार हर वर्ग को वित्तीय समावेशन से जोड़ने का कार्य कर रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement