हड़ताल में शामिल होंगी कुक, 9 को स्कूलों में नहीं बनाएंगी खाना
जगाधरी, 3 जुलाई (हप्र)
नियमित नौकरी व न्यूनतम वेतन 28 हजार रुपए लागू करवाने को लेकर मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में भाग लेंगी। इस हड़ताल का नोटिस जिला प्रधान नीलम भट्टी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को सेक्टर-18 स्थित कार्यालय में मौलिक शिक्षा अधिकारी के नाम सौंपा गया। जिला सचिव कविता रानी ने बताया कि इस दिन कोई भी कुक खाना नहीं बनाएगी और जिला मुख्यालय पर इकट्ठा होकर शहर में अपने बैनर, झंडों व तख्तियों सहित शहर में रोष प्रदर्शन करेंगी। यूनियन की राज्य सचिव शरबती ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लंबे समय से वर्कर्स की लंबित मांगों की अनदेखी कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार ने 11 सालों में एमडीएम वर्कर्स के मानदेय में एक रुपए की भी बढ़ोतरी नहीं की है। इस कमर तोड़ महंगाई में 7 हजार रुपए महीने में घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऊपर से वह भी साल में केवल दस महीनो का मिलता है और वह भी समय पर नहीं मिलता। इस मानदेय लेने के लिए भी बार बार धरने प्रदर्शन करने पड़ती है।