कुक ने मालिक के गेस्ट हाउस में की चोरी, गिरफ्तार
07:01 AM Aug 31, 2023 IST
Advertisement
फरीदाबाद, 30 अगस्त (हप्र)
पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी 21 डी प्रभारी और उनकी टीम ने चोरी के मुकदमे में आरोपी कुक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हिमांशु है और गाजियाबाद का रहने वाला है। शिकायतकर्ता डॉ. साकेत ने बताया कि उसका सेक्टर 21बी में एक गेस्ट हाउस है। उसने 17 जुलाई को हिमांशु को वहां कुक रखा था। 23 जुलाई की रात को आरोपी ने मौका देखकर बंद पड़े कमरे से एक एलईडी व एसी चोरी कर लिया। पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-21 से गिरफ्तार किया। आरोपी के घर गाजियाबाद से चोरी किया गया एसी तथा एलईडी बरामद किया गया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement