अम्बाला में सड़क किनारे काफिला रूकवा सीएम ने ली चाय की चुस्कियां, स्थानीय लोगों का जाना हालचाल
अम्बाला शहर, 14 जनवरी (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज दोपहर को अचानक चंडीगढ़ रोड स्थित अम्बाला शहर के एक टी स्टाॅल पर रूके और लोगों से उनका हाल-चाल जानते हुए चाय की चुस्कियां लीं। उनका संघ प्रचारक और प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री के रूप में अम्बाला शहर से गहरा लगाव रहा है। मुख्यमंत्री करनाल से वापस चंडीगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान उनका काफिला चंडीगढ़ रोड पर सुल्तानपुर के पास स्थित सैनी टी स्टाॅल पर रूका।
मुख्यमंत्री के काफिले के रूकने और उनको अपने बीच पाकर दुकानदार और अन्य मौजूद लोग हैरान रह गए। सीएम ने लोगों से समस्याएं बताने को कहा तो सभी ने पहले तो कहा कि कोई समस्या नहीं है। जब मुख्यमंत्री ने दोबारा पूछा तो एक व्यक्ति ने रोड पर क्रॉसिंग पुल न होने की बात कही। उसने सड़क हादसों का हवाला देते हुए पुल बनवाने की जरूरत बताई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गत शनिवार की रात्रि करनाल रेलवे स्टेशन के बाहर का दौरा भी किया था। यहां ठंड में बैठे बेसहारा लोगों को देख उन्होंने तत्काल उन्हें रैन बसेरा में शिफ्ट करने का निर्देश दिया और सिक्योरिटी में लगी गाड़ी से रैन बसेरा तक पहुंचाया था। सीएम को सूचना मिली थी कि कड़ाके की ठंड में रेलवे स्टेशन के बाहर कुछ लोग खुले में रात बिताते हैं। ऐसे में सीएम ने स्वयं यहां आकर इसका जायजा लिया। उन्होंने डीसी को इस संबंध में निर्देश दिए थे।